खत्म हुआ देश की पहली Cng Bike का इंतजार जून में होगी Launch.
भारतीय गाड़ी निर्माता Bajaj ऑटो ने देश की पहली Cng मोटरसाइकिल की लॉन्च की तैयारी की है इसे जून में लॉन्च किया जा सकता है |
इस मोटरसाइकिल का नाम अभी तक अनवैलिड है लेकिन या 100cc से 160cc तक के कई सेगमेंट की जरूरत को पूरा करेंगे |
बजाज ऑटो के अधिकारी ने सीएनजी मोटरसाइकिल को डीजल की तुलना में ज्यादा एफिशिएंट बताया है
यह मोटरसाइकिल अपने पोर्टफोलियो में LPG, CNG और एथेनॉल ब्लेड फ्लो जैसे मॉडल को शामिल करेंगे|
बजाज की सीएनजी मोटरसाइकिल का कोडनेम बुर्ज़ेर E101हैं इसका डेवलपमेंट आखिरी चरण में है |
इस मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन औरंगाबाद प्लांट में किया जा रहा है |
बजाज की योजना है कि सालाना 1 से 1.20 लाख सीएनजी बाइक्स प्रोडक्शन की जाएगी
बजाज ने सीएनजी मोटरसाइकिल के प्रोटोटाइप बनाए हैं जो 1.2kg टैंक से 120km का माइलेज देता है |
Learn more